Search
Close this search box.

दिल्ली बम ब्लास्ट: चार डॉक्टरों का क्या है कनेक्शन?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नई दिल्ली। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास रविवार शाम हुए कार ब्लास्ट ने राजधानी को दहला दिया। शाम 6:52 बजे हुए धमाके में 9 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास का इलाका दहल उठा और मौके पर अफरातफरी मच गई। जिस हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, वह घटना से करीब तीन घंटे पहले सुनहरी मस्जिद के पास पार्क थी।

जांच में कई ऐसे सुराग मिले हैं जिनसे फिदायीन आतंकी हमले की आशंका बलवती हो रही है। खास बात यह है कि इस पूरे नेटवर्क में डॉक्टर्स कनेक्शन भी सामने आ रहा है। तमाम गिरफ्तारियाँ ऐसे डॉक्टरों की हैं जो विभिन्न राज्यों में अस्पतालों और यूनिवर्सिटी से जुड़े थे।

2,900 किलो IED-केमिकल से जुड़ रहे दिल्ली धमाके के तार

दिल्ली धमाके से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 2,900 किलो IED बनाने वाला केमिकल, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। यह बरामदगी जैश-ए-मोहम्मद और अंसर गजवात-उल-हिंद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान हुई। समय की नजदीकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

इन चार डॉक्टरों से जुड़ रहा है दिल्ली धमाके का कनेक्शन

1. डॉ. आदिल अहमद राठर — लॉकर से AK-47 बरामद

अनंतनाग मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. आदिल अहमद राठर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

  • उसके लॉकर से AK-47 राइफल मिली
  • जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद से संबंध पाए गए
  • इसी गिरफ्तारी से पूरे मॉड्यूल की कड़ियाँ खुलनी शुरू हुईं

2. महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद — कार से मिली असॉल्ट राइफल

7 नवंबर को हरियाणा के फरीदाबाद से अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत एक महिला डॉक्टर की कार से
‘कैरोम कॉक’ असॉल्ट राइफल बरामद हुई।

3. डॉ. अहमद मोहियुद्दीन — बना रहा था ‘रिसिन’ जहर

गुजरात ATS ने हैदराबाद निवासी डॉक्टर अहमद मोहियुद्दीन सैयद को 7 नवंबर को पकड़ा।

  • ‘रिसिन’ जैसा बेहद घातक जहर बनाने की तैयारी
  • चीन से मेडिकल की पढ़ाई
  • दिल्ली के आजादपुर मंडी, अहमदाबाद और लखनऊ के RSS दफ्तर की रेकी
  • भीड़भाड़ वाली जगहों पर हमले की योजना की आशंका

4. डॉ. मुझमिल शकील — 2,900 किलो विस्फोटक की कड़ी

10 नवंबर को फरीदाबाद में अल-फलाह यूनिवर्सिटी से ही जुड़े डॉ. मुझमिल शकील को गिरफ्तार किया गया।

  • शुरुआती बरामदगी: 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट
  • दूसरे ठिकाने से: 2,563 किलो अतिरिक्त विस्फोटक
  • जैश से संबंध
  • पहले श्रीनगर में आतंकी पोस्टर लगाने में भी शामिल
  • जानकारी डॉ. आदिल राठर की गिरफ्तारी से मिली

ब्लास्ट हुई कार भी डॉक्टर के नाम—पुलवामा के डॉ. उमर मोहम्मद

जांच एजेंसी के अनुसार दिल्ली धमाके में जिस कार में विस्फोट हुआ, वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉ. उमर मोहम्मद के नाम रजिस्टर्ड है, जो धमाके के वक्त कार में मौजूद था।

  • यह कड़ी इस पूरी आतंकी साजिश में डॉक्टरों की भूमिका को और मजबूत करती है।

Leave a Comment

और पढ़ें