नई दिल्ली: राजधानी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें प्यार, धोखा और हत्या की भयावह कहानी उजागर हुई है। हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली एक युवती दिल्ली पढ़ाई के लिए आई थी, जहां उसकी मुलाकात साहिल गहलोत नामक युवक से एक कोचिंग सेंटर में हुई। दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और सब कुछ सामान्य चल रहा था।
लेकिन एक दिन लड़की को साहिल के वॉट्सऐप पर कुछ फोटोज मिलीं, जिनमें वह हरियाणा की ही एक अन्य लड़की के साथ सगाई कर रहा था। यह देख युवती बिफर पड़ी और उसने प्रेमी को चेतावनी दी “मैं तुम्हारी शादी के मंडप में पहुंचकर सबके सामने तुम्हारी सच्चाई उजागर करूंगी।”इसी खुलासे से बौखलाए साहिल गहलोत ने जो किया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
चुपचाप की थी शादी, लेकिन अब कर रहा था दूसरी शादी
जांच में सामने आया कि साहिल और निक्की यादव ने वर्ष 2020 में ग्रेटर नोएडा के एक मंदिर में गुपचुप शादी कर ली थी। दोनों पति-पत्नी थे, लेकिन साहिल ने यह बात किसी को नहीं बताई और अब परिवार के दबाव में दूसरी शादी करने जा रहा था।
हत्या की साजिश और शातिर प्लान
जब निक्की ने शादी रोकने की बात कही तो साहिल ने पहले निक्की की हत्या को सड़क हादसा दिखाने की योजना बनाई, लेकिन समय नहीं मिलने पर उसने कार में ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद साहिल ने निक्की की लाश को एक ढाबे पर स्थित रेस्तरां के फ्रिज में छुपा दिया और इसके बाद दूसरी शादी की बारात लेकर निकल गया, जैसे कुछ हुआ ही नहीं।
पुलिस ने किया खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब निक्की यादव लापता घोषित हुई और पुलिस को शक हुआ। जांच में निक्की की लाश रेफ्रिजरेटर में बरामद हुई और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।