गाजीपुर: क्षेत्र की ग्राम सभा सिहोरी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पूर्व प्रधान जगलाल प्रसाद के बेटे जितेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी आरती कुमारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
जितेंद्र का आरोप है कि उसकी शादी 18 जून 2023 को सुआपुर, करंडा निवासी आरती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही वह गांव के ही बलवंत कुमार के संपर्क में आ गई और बिना तलाक लिए पति को छोड़कर प्रेमी संग रहने लगी। जाते समय वह घर का गहना और 20 हजार रुपये नकद भी ले गई।
कुछ समय तक साथ रहने के बाद 20 जुलाई को कथित विवाद के चलते बलवंत ने आरती से मारपीट की, जिसके बाद वह फिर से अपने पहले पति जितेंद्र के घर लौट आई। पुलिस हस्तक्षेप के बाद बलवंत ने आरती को साथ रखने की हामी भर दी और परिवार की मौजूदगी में मंदिर में दोनों की शादी भी कराई गई।
अब जितेंद्र का कहना है कि आरती, उसकी मां रिंकी देवी और पिता राजेश राम तलाक के नाम पर उससे 10 लाख रुपये नगद और आधा जमीन की मांग कर रहे हैं। इनकार करने पर बुधवार सुबह आरती, उसकी मां और डेढ़ दर्जन लोगों ने घर में घुसकर गाली-गलौज, महिलाओं से हाथापाई और सामान फेंकने जैसी हरकतें कीं।
जितेंद्र ने थाने में आरती, उसकी मां रिंकी देवी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।