Search
Close this search box.

गाजीपुर में खेत जोतने जाते समय हुआ बवाल: युवक पर अश्लील हरकतें, जान से मारने की धमकी; 8 पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर जनपद से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खेत जोतने जा रही महिला व एक युवक को अश्लील इशारे, गालियां और जानलेवा हमले का शिकार होना पड़ा। पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही आठ दबंगों ने न सिर्फ उसके साथ अश्लील हरकतें कीं, बल्कि बुरी तरह मारा भी।

घटना 21 अप्रैल 2025 को बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी, जब पीड़ित अपने खेत जा रही थी तभी आरोपी गोलू गौड़, शशि गौड़, छोटू गौड़, अमित गौड़, बंटी गौड़, आकाश गौड़, छट्ठू गौड़ और अनिल गौड़ वहां पहुंचे। पहले तो उन्होंने गालियां दीं, फिर अश्लील इशारे करते हुए भद्दी-भद्दी बातें कहने लगे। विरोध करने पर उन्होंने पीड़ित को बुरी तरह पीटा और खुलेआम जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने न सिर्फ उसकी शारीरिक गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि मानसिक रूप से भी उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया। आसपास के लोगों के जमा होने पर उसकी जान बची।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की गंभीर धाराओं— जिसमें अश्लीलता, धमकी, मारपीट और जानलेवा हमला शामिल हैं—के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।

पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है, सूत्रों का कहना है कि मामले के पीछे पुरानी रंजिश भी एक बड़ी वजह हो सकती है।

Leave a Comment

और पढ़ें