वाराणसी: कैंट स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराज्यीय बस स्टेशन (कैंट) को पब्लिक इंफॉर्मेशन सिस्टम से लैस किया जा रहा है। इस नई सुविधा के तहत यात्री अब ट्रेनों की तरह रोडवेज बसों की लोकेशन भी ऑनलाइन जान सकेंगे। कैंट बस स्टेशन पर हर डिपो और शहरों से आने-जाने वाली बसों की रियल-टाइम लोकेशन अपडेट होती रहेगी। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
कंट्रोल रूम और एलईडी स्क्रीन से बसों की जानकारी
लखनऊ की एक निजी कंपनी के सहयोग से कैंट बस स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म और पूछताछ काउंटर के पास एलईडी स्क्रीन डिस्प्ले लगाए गए हैं, जिन पर बसों की लोकेशन और अन्य जानकारियां दिखेंगी।
अब तक बसों की जानकारी के लिए यात्रियों को पूछताछ काउंटर पर आना पड़ता था या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होता था। हालांकि, हेल्पलाइन नंबर पर जल्दी जवाब न मिलने से यात्री अक्सर परेशान रहते थे। इस नई व्यवस्था से अब यात्रियों को इन समस्याओं से राहत मिलेगी।
सॉफ्टवेयर में होगा सभी डिपो की बसों का विवरण
वाराणसी परिक्षेत्र के आठ डिपो की 513 बसों का विवरण सॉफ्टवेयर में फीड किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए निजी कंपनी के साथ करार किया है।
मोबाइल एप से टिकट बुकिंग की सुविधा
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, यूपीएसआरटीसी एक मोबाइल एप विकसित कर रहा है, जिससे यात्री बसों का टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। रेल टिकट की तरह ही यात्री अब रोडवेज बस का टिकट भी एप के जरिए बुक करेंगे। जैसे ही यात्री टिकट बुक करेंगे, परिचालक के पास बुकिंग की जानकारी पहुंच जाएगी।
निगम की तकनीकी पहल
क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय के अनुसार, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और परिवहन व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए रोडवेज बसों को तकनीकी रूप से उन्नत किया जा रहा है। मुख्यालय ने इसका खाका तैयार कर लिया है, और कैंट बस स्टेशन पर कंट्रोल रूम के साथ यह प्रणाली शुरू हो चुकी है। यह पहल यात्रियों को सुविधा देने और समय की बचत करने में मददगार साबित होगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।