गाजीपुर: जंगीपुर थाना क्षेत्र के सॴदतपुर गांव में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार पिकअप की टक्कर से 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान कुंती देवी (पत्नी स्वर्गीय नंदू राम, निवासी सॴदतपुर) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। कुंती देवी घर के पास सड़क किनारे टहल रही थीं। तभी जंगीपुर यादव मोड़ की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार पिकअप ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को ग्रामीण अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पिकअप का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है। मृतका के तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। मां की असमय मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।









