मिर्जापुर: अहरौरा का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक महिलाओं का ऋषि पंचमी मेला इस वर्ष भी परंपरागत ढंग से गुरुवार को दुर्गा मंदिर परिसर में धूमधाम से आयोजित हुआ। भाद्रपद मास की पंचमी तिथि को लगने वाला यह मेला तीज व्रती महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है।
सुबह से ही महिलाएं घर से गुजिया, पापड़ व अन्य पकवान लेकर मेले में पहुंचीं और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की। मेले में रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ी और बड़ी संख्या में लोग बाटी-चोखा का स्वाद लेते नजर आए। मेले में लगी दुकानों पर चाट-पकौड़ी और प्लास्टिक के खिलौने आकर्षण का केंद्र रहे, वहीं झूले पर बच्चों और महिलाओं ने जमकर आनंद उठाया।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाला यह मेला प्रशासन के लिए भी चुनौती साबित होता है। भीड़ नियंत्रण के लिए स्थानीय पुलिस ने वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की। महिलाओं की भारी उपस्थिति को देखते हुए मंदिर गर्भगृह में महिला कांस्टेबल तैनात रहीं ताकि चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को रोका जा सके।

नगर पालिका प्रशासन की ओर से मेले में साफ-सफाई व पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई थी। देर शाम तक चले मेले में पूरे समय प्रशासनिक निगरानी रही और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।