
बलिया: सवरा में स्थित ज्ञान कुंज एकेडमी के प्रबंधक एवं अपने सहयोगियों और छात्रों के साथ नारी शक्ति का किया सम्मान। रसड़ा तहसील में सवंरा ग्राम सभा में ज्ञान कुंज एकेडमी अपने शिक्षण सत्र की शुरुआत किया।

नारी शक्तियों के सम्मान से प्रबंधक वीरेंद्र यादव ने नारी शक्ति के रूप में उपस्थित उषा सिंह (गायत्री परिवार व जिला प्रभारी ज्ञान परीक्षा शांति कुंज हरिद्वार), डॉ मृदुला श्रीवास्तव (जिला उपाध्यक्ष महिला मंडल बलिया बीजेपी एवं प्रभारी गायत्री शक्तिपीठ रसड़ा ) एवं भारती सिंह (सक्रिय सदस्य महिला शक्ति मंडल) को फूलों की माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप सरोज (चिकित्साधिकारी, स्वा. के. संवरा) ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर मां के चरणों में फूल माला समर्पित कर प्रारंभ किया।नारी शक्ति में सम्मान में प्रबंधक के मुखर बिंदु ने सम्मान नारियों के शक्ति का वर्णन किए और प्रण किए कि मैं अपने विद्यालय के सभी छात्राओं को स्वावलंबी बनाने में अपना सब समर्पण कर दूंगा।

इसी दौरान डॉ मृदुला जी ने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ की हड्डी है जिसपे समाज चल रहा है। आज हमारे देश में बेटियों को आगे बढ़ाने में सरकार की भी अनेकों योजनाएं चल रही है। जिसका प्रयोग कर बेटियां बहुत आगे तक जा सकती है तदोपरांत ऊषा सिंह जी ने कहा मां गायत्री जी के शरण में रहने से समाज व परिवार भी संस्कारवान होता है।
इसी कार्यक्रम में विद्यालय के प्रियांशु चौबे,सुमेधा यादव,खुशी चौहान,अनुष्का यादव एवं अन्य छात्रों द्वारा मा सरस्वती की बंदना ,स्वागतगीत,तथा अन्य रंगारंग कार्यक्रम से जनता का मन मुग्ध कर दिया

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।