बलिया: तेजाब हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव निवासी राजकुमार तिवारी (18) की मंगलवार देर रात मौत हो गई। राजकुमार का इलाज बलिया शहर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। युवक की मौत से परिवार और गांव में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, बरियारपुर (सुल्तानपुर) गांव निवासी दुर्गेश पाण्डेय ने बीते दिनों राजकुमार को खेवसर गांव के पेवन का ढाला पर मिलने के लिए बुलाया था। वहां पहुंचते ही हमलावरों ने युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा और उसका मोबाइल छीनकर डाटा डिलीट करने के बाद चेहरे व शरीर पर तेजाब फेंक दिया।
गंभीर हालत में पहले सीएचसी बांसडीह, फिर जिला अस्पताल और बीएचयू वाराणसी में इलाज के बाद मंगलवार को राजकुमार को बलिया लाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। राजकुमार की दादी लहासु देवी की तहरीर पर पुलिस ने दुर्गेश पाण्डेय और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इधर, युवक की मौत की खबर लगते ही परिवार की महिलाएं डीएम कार्यालय पहुंचीं और मृतक का फोटो दिखाकर रोते-बिलखते इंसाफ की मांग करने लगीं। युवक की मां सविता देवी और बहन नेहा का हाल बेहाल है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।