अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में अयोध्या को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने वाला एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया गया।
कैबिनेट ने मंजूरी दी है कि अयोध्या के माझा जमथरा क्षेत्र में 52 एकड़ भूमि पर एक विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय (Temple Museum) का निर्माण किया जाएगा। यह संग्रहालय आकार, गुणवत्ता और निर्माण—तीनों ही मामलों में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करेगा।
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, इस विशाल परियोजना के निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी टाटा संस (Tata Sons) को सौंपी गई है।
परियोजना का उद्देश्य अयोध्या को केवल एक महान तीर्थस्थल के रूप में नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, इतिहास, ज्ञान और शोध का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।








