Search
Close this search box.

दुनिया के दिग्गज नेताओं ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा, एक साथ खिंचवाई तस्वीरें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रूस के कजान शहर में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इससे पूर्व उन्होंने विस्तारित ब्रिक्स संगठन के नेताओं के सामूहिक फोटो सेशन में भाग लिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने फोटो साझा करते हुए कहा कि एक समावेशी और बहुध्रुवीय दुनिया के लिए एकसाथ मजबूत और एकजुट ब्रिक्स, ब्रिक्स के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। नेताओं ने 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में विस्तारित ब्रिक्स परिवार की पहली तस्वीर खिंचवाई।

उल्लेखनीय है 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में इस संगठन के प्रारंभिक पांच सदस्य देशों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के अलावा चार नए सदस्य देश ईरान, यूएई, इथोपिया और मिस्र भी शामिल हुए हैं। वहीं सउदी अरब को संगठन की सदस्यता मिलने के बाद भी वह आधिकारिक रूप से इसमें शामिल नहीं हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें