दिग्गज एफएमसीजी कंपनी नेस्ले (Nestlé) ने यूरोप के कई देशों में बच्चों के दूध (इन्फेंट फॉर्मूला) के कुछ बैच वापस मंगाने का फैसला किया है। कंपनी ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्लायर से जुड़ी क्वॉलिटी संबंधी समस्या सामने आई है, जिसके बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है।
नेस्ले के अनुसार, जिन उत्पादों में इस्तेमाल की गई सामग्रियों को लेकर आशंका है, उनकी गहन जांच की जा रही है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर रिकॉल किए गए उत्पादों की तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें SMA, BEBA और NAN फॉर्मूला शामिल हैं।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन उत्पादों में एक संभावित जहरीला पदार्थ पाए जाने की आशंका है, जिससे उल्टी और मतली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि नेस्ले का कहना है कि अब तक रिकॉल किए गए उत्पादों से जुड़ी किसी भी बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है। यह रिकॉल प्रक्रिया दिसंबर में सीमित स्तर पर शुरू की गई थी।
ऑस्ट्रिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस रिकॉल से नेस्ले की 10 से अधिक फैक्ट्रियों के 800 से ज्यादा उत्पाद प्रभावित हुए हैं और इसे कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉल बताया गया है। हालांकि नेस्ले के एक प्रवक्ता ने इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
गौरतलब है कि नेस्ले किटकैट से लेकर नेस्कैफे तक कई प्रसिद्ध ब्रांड्स का निर्माण करती है। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे संबंधित बैच नंबर की जांच कर आवश्यक सावधानी बरतें।









