वाराणसी: योगासन भारत के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तरीय योगासन प्रशिक्षण केंद्र वाराणसी के चैतन्य योग केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मति विमला सिंह व आशीष टंडन (ऑर्गनाइजिंग डायरेक्टर UPYSA) ने किया। जिसमें योगासन भारत द्वारा राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप स्तर के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके फलस्वरूप युवा अधिक से अधिक मैडल ला सके और उत्तर प्रदेश का नाम पूरे भारत में रोशन कर सके। उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी प्रवीण पाठक, अखिलेश गुप्ता, आकाश, आर्यन, सुमित, अखिलेश यादव, अर्जुन ,गोपाल, अनमोल, आदि जितने भी खिलाड़ी है।
सबको यहां अच्छे से ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि यह अपना राष्ट्रीय स्तर खेलों में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सके कोच में विशेष रूप से आशीष पांडे, शोभित गोंड, ऋषभ शाह, ईशा दत्ता व सुरभी सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष टंडन ने की।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।