वाराणसी: देव दीपावली पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के 40 IAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। इनमें 5 जिलाधिकारी भी शामिल हैं। यूपी में वर्षों से प्रमोशन की आस लगाए IAS अधिकारियों का प्रमोशन होगा। ये सभी IAS अफसर 2009 बैच के हैं। इन 40 अफसरों को 40 IAS अफसरों को विशेष सचिव और डीएम रैंक से प्रमोशन देकर सचिव कमिश्नर रैंक किया जाएगा।
इन 5 जिलाधिकारियों का होगा प्रमोशन
IAS सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ
IAS एस. राजलिंगम जिलाधिकारी वाराणसी
IAS इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद
IAS शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा
IAS राकेश कुमार सिंह द्वितीय डीएम कानपुर।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।