गाजीपुर। जिले के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक टोटो हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-31 स्थित महादेवा मुख्य द्वार चौमुहानी के पास हुई, जब शराब के नशे में धुत एक युवक ने चलते टोटो का हैंडल पकड़ लिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मठिया निवासी प्रेमचंद (45 वर्ष) नशे की हालत में सड़क पर लड़खड़ाते हुए चल रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे टोटो को उसने बीच सड़क पर रोक लिया और चालक के पास बैठ गया। कुछ ही दूरी तय करने के बाद उसने अचानक हैंडल पकड़कर मोड़ दिया, जिससे टोटो सड़क किनारे पलट गया।
हादसे में प्रेमचंद टोटो के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत टोटो को सीधा कर घायल को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि चालक और अन्य सवारियां सतर्कता नहीं बरततीं, तो यह हादसा और भी भयावह रूप ले सकता था।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ब्यूरोचीफ– संजय यादव









