बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने एक 23 वर्षीय युवक को महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमल एन. अजी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी उन घरों की रेकी करता था, जहां महिलाएं बालकनी या छत पर कपड़े सुखाने के लिए डालती थीं। मौका मिलते ही वह अंडरगारमेंट्स चोरी कर फरार हो जाता था। लगातार कपड़े गायब होने से महिलाएं परेशान थीं, लेकिन आरोपी लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा।
ऐसे हुआ खुलासा
- बुधवार को होयसला पेट्रोल टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर युवक को रोका
- मोबाइल फोन की जांच में चोरी किए गए कपड़े पहनकर बनाई गई तस्वीरें और वीडियो मिले
- कमरे की तलाशी में बड़ी मात्रा में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स बरामद
मानसिक स्थिति की जांच
पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार हो सकता है। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर मेडिकल जांच और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।








