वाराणसी: जैतपुरा थाना अंतर्गत मनहर हाफिज रहमान बाबा क्षेत्र युवक की हत्या और उसका शव चंदौली में फेंके जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। वहीं घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने किया।
बता दें की पुलिस ने वाराणसी से लेकर चंदौली तक के करीब 130 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।पुलिस को कड़ी मस्सकत के बाद हत्यारों को पकड़ने में सफलता मिली। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सऊद कुरैशी, आकिब जावेद और गुलशार ने पुलिस के सामने बयान दे दिया है. उन्होंने बताया की मोहम्मद शाहिद को चोरी के शक में बुरी तरह पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल दिया है और आगे की करवाई में जुट गयी है.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।