Search
Close this search box.

मिर्जापुर: हाईवा की चपेट में आने से युवक की मौत, शव लेकर परिजनों का हंगामा, तहरीर पर मुकदमा दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर खनन क्षेत्र में शुक्रवार को हाईवा की चपेट में आने से नगर के मोहल्ला कोईरान बाजार निवासी मृत्युंजय मौर्या (28) की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए शव लेकर घटनास्थल पर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को समझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

हाईवा की चपेट में आने का दावा, लेकिन परिजन बोले—शरीर पर चोट नहीं

जानकारी के अनुसार मृत्युंजय मौर्या कंचनपुर में गाड़ी लोड कराने गया था, जहां अचानक हाईवा की चपेट में आने से उसके गिरने और घायल होने की बात सामने आई। पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

हालाँकि परिजनों का आरोप है कि मृत्युंजय की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। परिजनों ने यह भी सवाल उठाया कि यदि हाईवा से धक्का लगा था तो शरीर पर स्पष्ट चोट के निशान क्यों नहीं हैं।

शव लेकर पहुंचे परिजन, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

गुस्साए परिजन शव को लेकर कंचनपुर घटना स्थल पर पहुंच गए और मौत को संदिग्ध बताते हुए विरोध शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अहरौरा, अदलहाट, चुनार और मड़िहान पुलिस, साथ ही एसडीएम चुनार राजेश वर्मा, सीओ मड़िहान शिखा भारती, और सीओ चुनार मंजरी राव मौके पर पहुंचे।

एसडीएम ने दिलाया कार्रवाई और सरकारी लाभ का भरोसा

अधिकारियों ने परिजनों से लंबी बातचीत के बाद उन्हें शांत कराया। एसडीएम चुनार ने परिजनों को दुर्घटना से संबंधित सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तथा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने का भरोसा दिया।

वाहन और चालक हिरासत में

समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने संबंधित हाईवा वाहन और चालक को हिरासत में ले लिया था, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी।

रिपोर्टर – अनुप कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें