बलिया। जिले के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया कलां निवासी राजकुमार (28) पुत्र छोटक राम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म की बताई जा रही है, जहां वह कार्यरत था।
मृतक के भाई सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि देर रात पोल्ट्री फार्म के मालिक ने फोन कर राजकुमार की मौत की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन तड़के मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग शव पर राख मल रहे थे। वहीं मौजूद लोगों ने परिजनों को बताया कि राजकुमार की मौत करंट लगने से हुई है।
परिजनों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
उल्लेखनीय है कि मृतक की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी एक वर्ष की पुत्री है, जबकि उसकी पत्नी गर्भवती बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से छानबीन की जा रही है।
रिपोर्टर- संजय सिंह








