वाराणसी: जिले के कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव घाट पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मऊ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी अभिनव मद्धेशिया के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अभिनव स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
अभिनव मद्धेशिया अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उनके पिता वीरेंद्र मद्धेशिया बेरोजगार हैं और परिवार की जिम्मेदारियों का पूरा भार अभिनव पर ही था। परिवार में एक बहन की शादी भी तय थी, ऐसे में उनकी असमय मृत्यु से पूरा परिवार गहरे सदमे और आर्थिक संकट में डूब गया है। मां सुनीता मद्धेशिया का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि मृतक के मामा प्रदीप मद्धेशिया पत्रकार हैं। जैसे ही घटना की खबर फैली, घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।