बलिया। जिले के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया कलां निवासी राजकुमार (28 वर्ष) पुत्र छोटक राम की संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात बांसडीरोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव स्थित एक पोलेट्री फार्म में मौत हो गई।
मृतक के भाई सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि फार्म के मालिक ने उन्हें फोन कर राजकुमार की मौत की सूचना दी। परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग मृतक के शव पर राख मल रहे थे। उन्हीं लोगों ने बताया कि राजकुमार की मौत करंट लगने से हुई है।
घटना की सूचना पर मौके पर फेफना थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसकी एक वर्षीय पुत्री भी है। परिवार के अनुसार मृतक की विधवा पत्नी वर्तमान में गर्भवती भी हैं।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मृत्यु के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
रिपोर्ट: संजय सिंह









