अमृतसर के दरबार साहिब परिसर में युवक ने खुद को मारी गोली, मौत

चंडीगढ़ : अमृतसर स्थित दरबार साहिब परिसर में रविवार सुबह एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय पुलिस के मुताबिक दरबार साहिब में रविवार सुबह एक वीआईपी दर्शन के लिए आये हुए थे। उनके सुरक्षाकर्मी दरबार साहिब के बाहर खड़े थे। इसी दौरान एक युवक आया और वहां मौजूद पुलिसकर्मी की रिवाल्वर झपट कर खुद को गोली मार ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। दरबार साहिब परिसर में रविवार के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु आये हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *