बलिया: जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे बदमाशों ने एक युवक को उसके घर के पास गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉ. बी.एस. सोनकर के अनुसार युवक के सीने में दो गोलियां लगी थीं, जो आर-पार हो गई थीं।
घायल युवक की पहचान आयुष यादव (25) पुत्र बच्चा यादव, निवासी यादव नगर वार्ड नंबर 11, बेल्थरारोड के रूप में हुई। बताया गया कि गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा। परिजन उसे लेकर पहले मऊ और फिर वाराणसी पहुंचे, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए। हमलावरों की तलाश में छानबीन तेज कर दी गई है। फिलहाल, गोली मारने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वहीं मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्टर: अवधेश यादव









