मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत अहिरुपुर गांव स्थित पहाड़ी बंधी में डूबने से शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय दल प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो घटना स्थल के समीप स्थित एक कटर प्लांट पर मजदूरी करता था।

हल्का दरोगा मनीराम यादव के अनुसार, शुक्रवार देर रात स्थानीय लोगों ने 112 पर सूचना दी कि सोनपुर घाटी से एकली जाने वाले रास्ते पर, अहिरुपुर गांव के पश्चिम स्थित पहाड़ी बंधी में एक युवक डूब गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पानी में डूबे युवक को बाहर निकलवाया। स्थानीय लोगों की मदद से उसकी पहचान की गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक दल प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय सत्यभान सिंह, मध्य प्रदेश के सिंधी जनपद के मझौली थाना क्षेत्र के करमाई गांव का निवासी था। वह अहिरुपुर गांव में रहकर एक कटर प्लांट पर पत्थर काटने का कार्य करता था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और शनिवार को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
रिपोर्ट – अनुप कुमार









