Search
Close this search box.

गाजीपुर: जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की बैठक में 2025 का बजट पास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की बैठक में वर्ष 2025 का बजट पास हुआ। 20वीं सामान्य निकाय की बैठक बैंक मुख्यालय पर हुई। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत तथा विशिष्ट अतिथि केदार सिंह पूर्व एमएलसी एवं अभिनव सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोजेश सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक द्वारा की गई तथा मंच का संचालन सचिन तिवारी इफको द्वारा किया गया।

प्रबंध कमेटी के संचालक एवं बैंक के सदस्य समितियां के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया। कैलाश चंद सचिव /मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा 31 मार्च 2024 की स्थिति पर बैंक के संतुलन पत्र लाभ हानि खाता अधिकतम दायित्व 31/03/24 के वास्तविक बजट एवं वित्तीय वर्ष 2025 के प्रस्तावित बजट आदि बिंदुओं को रखा गया। उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए एजेंडा को स्वीकृत किया गया।

राज्य सभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता के समृद्धि के लिए सहकारिता मंत्रालय का गठन कर कृषि और किसान कैसे मजबूत हो इसका प्रयास किया है। उन्होंने जिला सहकारी बैंक के उपलब्धियों की सराहना करते हुए अध्यक्ष सरोजेश सिंह तथा पूरी बैंक टीम को बधाई दी। सभी लोगों से सहकारिता से जुड़ने का आह्वान किया। सांसद ने कृषकों को तीन प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण लेने तथा जिला सहकारी बैंक जो वर्तमान में डिजिटल सेवाओं को उपलब्ध करा रहा है उससे अधिक से अधिक जुड़ने को भी कहा।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, पारसनाथ राय, मीडिया प्रभारी भाजपा शशिकान्त शर्मा, वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष डीसीएफ अंसलकुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें