बागेश्वर धाम में बनेगा मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल, PM मोदी ने किया शिलान्यास

मध्य प्रदेश: जिला छत्तरपुर के ग्राम गढ़ा में देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब मंदिर परिसर में एक विशाल कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी जाएगी. बागेश्वर धाम में 100 बिस्तरों वाला मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल बनेगा. इसका भूमिपूजन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 23 फरवरी को किया गया। 200 करोड़ की लागत से बनने वाला अस्पताल अगले 3 साल में तैयार हो जाएगा. इसको लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि बालाजी की कृपा से यह अस्पताल मेडिकल कॉलेज तक पहुंचेगा।

बुंदेलखण्ड के 17 जिलों के लिए यह एक बड़ी सौगात होगी

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया “शुरुआत में 100 बिस्तरों का कैंसर अस्पताल निर्मित कराया जाएगा. 25 एकड़ के विशाल क्षेत्र में चार चरणों में अस्पताल का विकास होगा. हनुमान जी की प्रेरणा से दुआ के साथ दवा की भी व्यवस्था की जा रही है. पहले चरण में 100 बिस्तरों का अस्पताल बनेगा जिसकी लागत 200 करोड़ रुपये आंकी गई है. धीरे-धीरे चारों चरण तक पहुंचने में अस्पताल मेडिकल कॉलेज का रूप ले लेगा. बागेश्वर धाम सेवा समिति के साथ-साथ इस अस्पताल का संचालन मेदांता ग्रुप करेगा.”

सामान्य व अटेंडर के लिए होंगी ये सुविधाएं-

  • फूड कोर्ट, धर्मशाला, एग्जीबिशन कॉम्प्लेक्स, फॉर्मेसी एंड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और सोलर पार्किंग, यज्ञशाला, एंट्रेंस गेट।

मरीजों के लिए सुविधाएं-

  • एम्बुलेटरी केयर एरिया, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, रेडियोथैरेपी एंड कीमोथैरेपी, ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू। बागेश्वर धाम के पीठाधीरश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा ” कैंसर के विरूद्ध ये एक युद्ध की शुरूआत है. आपने कई बार देखा या सुना होगा कि हॉस्पिटल में मंदिर है. लेकिन बागेश्वर धाम सरकार की कृपा से पहली बार मंदिर में हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा. इस हॉस्पिटल का निर्माण सेवादारों को मिली दान-दक्षिणा से किया जा रहा है. ये बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है. आने वाले समय में यहां गरीबो को बिल्कुल मुफ्त इलाज मिलेगा।
See also  वाराणसी: डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक, 5 लाख नौनिहालों को पिलायी जायेगी 'दो बूंद जिंदगी की'

रिपोर्ट – मनोज कुमार यादव

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *