मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के चुनार स्टेशन पर बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी श्रद्धालु वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कालका एक्सप्रेस के गुजरने पर कुछ लोग पटरी पार कर रहे थे कि अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अफसरों और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। स्टेशन पर ट्रेन संचालन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।









