◆थाना ज्ञानपुर अन्तर्गत हरिहर नाथ मंदिर के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अपचारी सहित कुल 05 शातिर चोर गिरफ्तार
◆कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल का इंजन सहित खुले हुए पार्ट्स बरामद
◆चोरी की मोटरसाइकिल के इंजन व पार्ट्स बिक्री करने के फिराक में थे आरोपी
◆आरोपियों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की, की जा रही जांच
वाराणसी: थाना ज्ञानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोटसाइकिल चोरी करने वाले गैंग के पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा-317(2) बी.एन.एस की बढ़ोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही की गई। साथ ही अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है।
बता दें की अरविंद शुक्ला निवासी सादौपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही द्वारा 11 जनवरी को हरिहरनाथ मंदिर के पास से हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में सूचना दिया गया। जिसमें पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी रही। इसके तहत पुलिस ने आज पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस का इंजन व पार्ट्स ( मोटरसाइकिल की टंकी,चैनस्पाकेट, वाइजर,मडगार्ड, प्लास्टिक काउल, सीट,पैनल,बैटरी, वायरिंग) बरामद की है।
पकड़े गए चोरों का विवरण-
1.रोहित मौर्या पुत्र मुन्नू मौर्या निवासी गोसाईदासपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र 19 वर्ष
2.मिनहाज पुत्र लुकमान अंसारी निवासी पुरानी बाजार थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र 19 वर्ष
3.पंकज पाल पुत्र राजकुमार पाल निवासी भुड़की थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र 18 वर्ष
4.गुलाब पुत्र अमृतलाल हरिजन निवासी बनकट जमीने छनौरा थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र 25 वर्ष
5.अपचारी
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल को उनके द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत हरिहरनाथ मंदिर के पास से चोरी किया गया था। मोटरसाइकिल के पार्ट्स को हम लोग बेचने के फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
वहीं गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रणजीत सिंह, उ0नि0 सत्येंद्र राय, हे0कां0 रामआसरे सरोज, हे0का0 संजय गुप्ता, आ0 मनीष कुमार व कां0 वैभव सिंह थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही रहे।









