
सोने-चांदी के दामों में राहत देने वाली खबर आई है। सरकार ने Gold का बेस इम्पोर्ट प्राइस 11 डॉलर घटाकर 927 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया है। वहीं चांदी का बेस इम्पोर्ट प्राइस 18 डॉलर घटाकर 1025 डॉलर प्रति किलोग्राम किया गया है।
सरकार के बेस इम्पोर्ट प्राइस में कटौती से भारत में सोने का आयात कुछ सस्ता हो सकता है, जिसका फायदा आगे चलकर ग्राहकों को मिल सकता है?

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।