वाराणसी: वेक्टरजनित रोगों की रोकथाम हेतु संवेदीकरण शुरू, 599 सफाई कर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न

वाराणसी: मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग नित नई उचाईयों को छू रहा है। आगामी 1 अप्रैल से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग और पंचायतीराज विभाग तैयारियों में जुट गये हैं।

इस क्रम में मच्छरों के संचरण काल के दृष्टिगत ग्राम स्तर पर कीटनाशी दवाओं के छिड़काव, फागिंग व साफ-सफाई के अतिरिक्त संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम हेतु सफाई कर्मियों का संवेदीकरण माइक्रोप्लान के अनुसार किया जा रहा है। जिससे संचारी रोगों पर नियंत्रण व बचाव किया जा सके। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने दी।

सीएमओ संदीप चौधरी ने बताया कि गुरुवार को ब्लाक काशी विद्यापीठ, हरहुआ, चोलापुर और चिरईगांव के 599 सफाई कर्मियों का संवेदीकरण किया गया। साथ ही शुक्रवार को पिंडरा, बडागांव, सेवापुरी और अराजीलाइन के 648 सफाईकर्मियों का संवेदीकरण किया जायेगा। इस दौरान सफाईकर्मियों को संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम हेतु रणनीति के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) शरत चंद पाण्डेय ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सफाईकर्मियों को घरों का सर्वे कर डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों को लेकर क्षेत्र में कैसे निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी, इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण में उन्हें क्षेत्र में किए जाने वाले एंटीलार्वा छिड़काव, स्रोत विनष्टीकरण (जहां मच्छर पनपने की गुंजाईश हो उन स्रोतों को समाप्त करना), फॉगिंग के साथ बुखार से ग्रसित लोगों को लक्षण, जांच, निदान, उपचार के साथ बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

See also  डाला छठ पर काशीवासियों ने हाथों में पोस्टर लेकर जताया आक्रोश, गंगा में बहते नाले को बताया सरकार का दिया 'उपहार'

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *