वाराणसी: रोहनिया स्थित गंगापुर एकेडमी से हॉकी का ककहरा सीखकर देश के सीनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए लगने वाले कैंप 23 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक साईं सेंटर बेंगलुरु में सम्मिलित होने के लिए पूजा यादव का चयन किया गया है। पूजा यादव गंगापुर की निवासीनी है। इनके पिता महेंद्र यादव और माता कलावती देवी हैं उनके पिता दूधिया का व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पूजा यादव छः बहनों में पांचवे नंबर पर व सातवें नंबर पर एक छोटा भाई है।
पूजा यादव ने गंगापुर एकेडमी का नाम रोशन किया जिससे क्षेत्र वासियों व एकेडमी के सभी पदाधिकारी में हर्ष का माहौल है व क्षेत्र में यह भी चर्चा रहा कि लड़कों के बीच में बिना संपूर्ण संसाधन के पूजा यादव ने खेलते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया। जिसमें अपनी प्रारंभिक शिक्षा गंगापुर इंटर कॉलेज से किया।
कैंप में चयन के पूर्व पूजा यादव ने जूनियर नेशनल में गोल्ड मेडल और अभी वर्तमान उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलों इंडिया में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। इसके साथ ही सीनियर नेशनल साईं डिपार्टमेंटल में ब्रांच मेडल प्राप्त किया साथ ही साथ लगातार सीनियर नेशनल में उत्तर प्रदेश से प्रतिभा किया है।
गंगापुर अकादमी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अंसारी ने कहा कि गंगापुर अकेडमी का लोगो है अनुशासित रहकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है आज उसका परिणाम है की पूजा यादव का चयन भारती हॉकी टीम के कैंप के लिए हुआ है। एकेडम के सचिव अवधेश लाल मौर्य ने कहा कि अगर भारतीय टीम में पूजा यादव का चयन होता है तो यह हॉकी खिलाड़ीयो के लिए एक प्रेरणा स्रोत रहेगी।
क्लब के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह महामंत्री तहसील बार एसोसिएशन ने कहा कि पूजा यादव अगर भारतीय टीम में चयनित होती है तो गंगापुर एकेडमी के संस्थापक स्व० गुलाब प्रसाद मौर्य को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभासद चरण दास गुप्ता ने उनके आवास पर जाकर उनके माता-पिता को बधाई दी।
अकादमी के उपाध्यक्ष विजय राजभर, मैनेजर रोहित मोदनवाल सहित सभी खिलाड़ियों और क्षेत्र वासियों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी और पूजा यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।