Search
Close this search box.

मिर्जापुर: महिला आयोग ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं, मण्डलीय चिकित्सालय पहुंचकर महिला वार्ड का भी किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या नीलम प्रभात ने मण्डलीय चिकित्सा पहुंचकर महिला वार्ड का निरीक्षण किया। सदस्य द्वारा अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सको व अन्य कर्मचारियों के बारे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों से सभी चिकित्सक व अन्य स्टाफ मधुरता पेश आते हुए उनका उपचार करें।

निरीक्षण के दौरान सदस्या द्वारा भर्ती मरीजो से वार्ता की गई तथा ड्यूटी पर तैनात नर्सो को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्ड में अत्यधिक भीड़ न लगाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल व सभी वार्डो की निरंतर साफ सफाई कराई जाए। निरीक्षण के दौरान सदस्या द्वारा उपस्थिति पंजिका यथा फैकल्टी रजिस्टर एस0आर0एवंजे0आर0, एम0बी0बी0एस0 इण्टरशिप, चिकित्साधिकारी उपस्थित पंजिका का भी अवलोकन किया गया।

तत्पश्चात जिला पंचायत सभागार में महिला जनसुनवाई में सदस्या ने प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारी व विभाग को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सदस्य, महिला आयोग के द्वारा विगत माह की जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की गई, तथा उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि महिला जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करते हुए अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराये।

जिला पंचायत सभागार में डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। तदुपरान्त सदस्या ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पड़री का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित अध्यापकों व अन्य स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि विशेष ध्यान दे कि बालिकाओं के पठन पाठन में किसी प्रकार को कठिनाई न हो पाए। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें