Search
Close this search box.

Varanasi News: बनारस के सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, करणी सेना पर लगा आरोप, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi News: सपा नेता लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा को करणी सेना के जिला अध्यक्ष द्वारा जान से मारने की धमकी से कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला. सपा स्नातक एमएलसी आशुतोष सिंहा और जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में मामले को लेकर गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया.

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर को अवगत कराया कि करणी सेना के जिला अध्यक्ष द्वारा सपा नेता संदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है. ऐसे में सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा करने की मांग की है.

मीडिया से बात करते हुए एमएलसी आशुतोष सिंहा ने बताया कि जिस तरह से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी दी गई, ठीक उसी तरह हमारे यूथ अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहो कि बनारस और पूरे प्रदेश में जंगल राज है कानून का राज समाप्त हो चुका है.

श्री सिंहा ने कहा कि अगर मामले में प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी. जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश और बनारस प्रशासन की होगी.

Leave a Comment

और पढ़ें