Varanasi News: वाराणसी में बीते दिनों एक युवती से 23 लोगों ने रेप किया था जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। रेप कारित करने वाले आरोपियों के परिजनों ने आज पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिलकर मामले निष्पक्ष जांच करने की मांग की।
कुछ वीडियो दिखाते हुए परजनों ने कहा कि रेप पीड़िता अपने आप को बंधक बता रही थी जबकि वीडियो में उन्हीं आरोपियों के साथ घूमते दिखाई दे रहे है। इसके साथ ही कुछ लोगों के नाम हटाने के लिए पैसे की मांग कर रही है। इस मामले में अब कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने नए सिरे से जांच कराने की बात कही है। इसके लिए एक SIT टीम बनाई गई है जिसमें 2 आईपीएस अधिकारियों के साथ कुछ अन्य लोगों को लगाया गया है। ये टीम 1 महिनें में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ 23 लोगों ने रेप किया जबकि उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नजर नहीं आ रहा है, साथ ही जिस समय पीड़िता खुद को बंधक बता रही है उस वक्त वो अलग-अलग लोगों के साथ घूमते भी नजर आ रही है। ऐसे में निष्पक्ष जांच कर कर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।