Search
Close this search box.

चन्दौली: अनाथ बच्ची की शादी के लिए आगे आया “परिवर्तन सेवा समिती”, नगद सहित दिए मांगलिक सामान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चन्दौली: जिले के नियामताबाद ब्लाक के अंतर्गत भोजपुर गांव में एक बिटियां की शादी परिवर्तन सेवा समिति ने हाथ बढ़ाया है। दरअसल बिटियां के माता- पिता इस दुनिया में नही हैं। भाई मजदूरी कर एवं फल बेच कर अपना व परिवार का पालन-पोषण करता है। बिटिया का विवाह तय करने के बाद पैसों की तंगी के वजह से शादी में काफी अड़चन आ रही थी।

जब इसकी सूचना परिवर्तन सेवा समिति के अध्यक्ष चंदेश्वर जायसवाल तक पहुंची तब समिति के सदस्यगण उस बिटियां के घर जाकर स्थिति की जानकारी प्राप्त किये। इसके उपरांत बिटिया के शादी में भोजन की पूरी सामग्री, श्रृंगार का सामग्री, वस्त्र एवं नगद का सहयोग दिया गया। इस मौके पर चंदेश्वर जायसवाल ने कहा कि परिवर्तन सेवा समिति का उद्देश्य ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा करना है।

इसी क्रम में हम सभी लोग आपस में मिलकर हर वर्ष 11 बच्चियों की शादी करते हैं साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का इलाज भी करवाते हैं, मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों के आँखों का ऑपरेशन करवा कर लोगों को रोशनी प्रदान करवाना। ठंड के मौसम में गर्म कपड़े व कम्बल वितरण का कार्य भी समिति के द्वारा किया जाता हैं। इसके अलावा सभी धर्मों के प्रमुख त्योहार को सेवा बस्ती में जाकर मनाया जाता हैं।

इस मौके परिवर्तन सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल, गुरदीप सिंह, चलेश्वर कुमार राहुल, प्रशांत गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, गौरव जायसवाल, कृष्णा जायसवाल और निखिल गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें