वाराणसी: जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी की शिकायतों पर जांच के बाद दो आवेदकों के दस्तावेज सही नहीं पाए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) की ओर से दोनों महिलाओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उनका पक्ष सुनने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पिछले वर्ष जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 199 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसमें लगभग 3000 महिलाओं ने आवेदन किया था। योग्यता के आधार पर 194 आवेदकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए। हालांकि, इसके बाद कई शिकायतें सामने आईं कि कुछ महिलाओं ने गलत आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र लगाकर नियुक्ति प्राप्त की है।
इन शिकायतों के आधार पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने सात संदिग्ध आवेदनों की जांच कराई। जांच में दो महिलाओं सरायमोहाना की अंजू जैसल और उदयपुर की सुमन चौबे के प्रमाणपत्रों में अनियमितता पाई गई। अंजू जैसल का आय प्रमाणपत्र और सुमन चौबे का निवास प्रमाणपत्र फर्जी सही नहीं पाया है।
वहीं डीपीओ ने बताया कि इस तरह की गड़बड़ी को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि आवेदकों का पक्ष संतोषजनक नहीं रहा, तो उनकी नियुक्ति रद्द कर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।