Search
Close this search box.

नई दिल्ली: भारत ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद, अरब सागर में तैनात किए जंगी पोत, शाह बोले, चुन-चुनकर मारेंगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के हमले की आशंका से कांप रहे पाकिस्तान की परेशानी भारतीय नौसेना ने और बढ़ा दी है। भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपने युद्धपोत हाई अलर्ट पर कर दिए हैं और जहाजों की तैनाती भी की गई है। नेवी के जंगी जहाज आईएनएस-सूरत को गुरुवार को पहली बार सूरत के हजीरा पोर्ट पर तैनात कर दिया गया।

आईएनएस सूरत पर बराक-8, ब्रह्मोस, एंटी-सबमरीन रॉकेट लांचर, तोप समेत कई अत्याधुनिक हथियार लगाए गए हैं। इसमें एंटी एयर वॉरफेयर के लिए 32 बराक-8 मिसाइल तथा एंटी-सरफेस वॉरफेयर के लिए 16 ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइलें तैनात की गई हैं। अरब सागर में युद्धाभ्यास के दौरान कई एंटी-शिप और एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलों की टेस्टिंग की गई है, ताकि युद्ध की तत्परता का प्रदर्शन किया जा सके और क्षेत्र में संभावित खतरों को रोका जा सके।

इन तैयारियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि अन्य सेनाओं की तरह नौसेना भी किसी भी समय पाकिस्तान की खाट खड़ी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय तटरक्षक बल ने भी निगरानी बढ़ाने के लिए नौसेना के साथ निकट समन्वय में काम करते हुए गुजरात तट से दूर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास अग्रिम क्षेत्रों में जहाजों को तैनात किया है।

इसी बीच मौजूदा हालातों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अमरीका के रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ से फोन पर बात की। इस दौरान पीट हेग्सेथ ने कहा कि अमरीका भारत के साथ एकजुटता में खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें