वाराणसी: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल अंतर्गत उतरैटिया–रायबरेली रेलखंड में समपार संख्या 190 और 171 पर सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने 15 जून 2025 से कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन और समय में नियंत्रण लागू करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कई ट्रेनों का संचालन परिवर्तित मार्गों से किया जाएगा और कुछ को नियंत्रित समय के साथ चलाया जाएगा।
मार्ग परिवर्तन की जानकारी:
- 15119 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस
- दिनांक: 15 जून, 2025
- नया मार्ग: माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.–सुल्तानपुर–उतरैटिया
- नहीं रुकेगी: चिलबिला, अंतू, मिसरौली, अमेठी, गौरीगंज, जायस, फुरसतगंज, रायबरेली, हरचन्दपुर, बछरावां।
- 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस
- दिनांक: 14 जून, 2025
- नया मार्ग: उतरैटिया–सुल्तानपुर–माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.
- नहीं रुकेगी: बछरावां, रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी।
- 13005 हावड़ा–अमृतसर एक्सप्रेस
- दिनांक: 14 जून, 2025
- नया मार्ग: माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़–सुल्तानपुर–उतरैटिया
- नहीं रुकेगी: अमेठी, गौरीगंज, जायस, रायबरेली, बछरावां।
- 04520 बठिण्डा जं.–वाराणसी विशेष गाड़ी
- दिनांक: 14 जून, 2025
- नया मार्ग: उतरैटिया–सुल्तानपुर–माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.
समय में नियंत्रण:
- 12876 आनन्द विहार टर्मिनस–पुरी एक्सप्रेस
- दिनांक: 15 जून, 2025
- 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
- 15076 टनकपुर–शक्तिनगर एक्सप्रेस
- दिनांक: 15 जून, 2025
- 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध:
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने गाड़ी की स्थिति, रूट और समय की जानकारी अवश्य लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।