सोनभद्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के सुशासनीय और जनकल्याणकारी कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन विकासखंड दुद्धी स्थित ब्लॉक सभागार में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत कीनाराम महाविद्यालय के प्रबंधक गोपाल सिंह ने मोदी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक चर्चा की।

कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मीनू चौबे (किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष), दिलीप पांडेय (भाजपा जिला मंत्री), रामेश्वर राय (जिला सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक), संचालन मंडल महामंत्री प्रेम नारायण सिंह, संयोजन मनीष कुमार जायसवाल रहे।
कांग्रेस के 66 साल बनाम मोदी सरकार के 11 साल
मुख्य अतिथि गोपाल सिंह ने कहा कि “कांग्रेस के 66 वर्षों के शासन की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 वर्षों का कार्यकाल कहीं अधिक प्रभावशाली और परिवर्तनकारी रहा है।” उन्होंने बच्चों के जन्म से लेकर शिक्षा, विवाह, रोजगार और चिकित्सा तक हर स्तर पर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं जैसे—
- जनधन खाता योजना
- उज्ज्वला गैस योजना
- इज्जत घर निर्माण (शौचालय)
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- गरीब अन्न योजना
- आयुष्मान भारत योजना (5 लाख तक मुफ्त इलाज)
- मुद्रा योजना, सौभाग्य योजना, हर घर नल योजना, स्वयं सहायता समूह योजना
- कोरोना काल में मुफ्त वैक्सीनेशन
- श्रीराम मंदिर निर्माण, बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर, विंध्यवासिनी कॉरिडोर,
- धारा 370 व 35A की समाप्ति, तीन तलाक का अंत,
- ऑपरेशन सिंधूर द्वारा आतंकी हमले का जवाब
राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता मिशन और योग दिवस पर बल
मुख्य अतिथि ने देश की एकता, अखंडता और सरकारी संपत्तियों की रक्षा को हर नागरिक का कर्तव्य बताया और आगामी 21 जून विश्व योग दिवस, स्वच्छता अभियान तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सभी को योगदान देने का आह्वान किया। साथ ही अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए 260 लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।
वहीं कार्यक्रम में राजन चौधरी (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि), कमलेश मोहन (नगर पंचायत अध्यक्ष), जितेन्द्र चंद्रवंशी (प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक), अनिल कुमार (पिछड़ा मोर्चा मंत्री), सूरजदेव सेठ (उपाध्यक्ष), रिंकी जायसवाल (कोषाध्यक्ष), नान्हू राम, पंकज अग्रहरि, अंशुमान राय, दीवान सिंह, मीरा गौंड, राफे खान, विकास मद्धेशिया, रूपेश जौहरी, धर्मेंद्र पाल, पीयूष कसेरा, अनुरोध भोजवाल आदि मौजूद रही।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।