गाजीपुर: कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को नियंत्रक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र गाजीपुर की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने की। इस दौरान आरबीओ एक्ट की धारा 15(2) के अंतर्गत कुल 15 अपीलों की सुनवाई की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, उपजिलाधिकारी सदर सहयुक्त नियोजक वाराणसी, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, जल निगम, उद्योग विभाग, रोडवेज के अधिकारी और अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र गाजीपुर प्रमुख रूप से शामिल हुए।
बैठक में अपीलों की गहन समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मामलों का निस्तारण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।