गाजीपुर: जिले के बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बद्दूपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक विवाहिता पुष्पा देवी (42) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। यह घटना गांव के एक अन्य मकान में घटी, जहां मृतका का शव बांस के सहारे लटकता हुआ पाया गया।
पुष्पा देवी की शादी वर्ष 2003 में दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बिजहरा गांव निवासी बृजेश राजभर से हुई थी। मृतका के भाई बाबूलाल राजभर ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ वर्षों बाद से ही बृजेश शराब पीकर पुष्पा के साथ आए दिन मारपीट करता था।
मृतका के बड़े बेटे विशाल ने भी अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह उसकी मां शौच के लिए निकली थीं और पिता भी उसी दिशा में गए थे। विशाल का कहना है कि उसके पिता ने ही मां की हत्या कर दी और बाद में शव को फंदे से लटकाकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और शव देखकर रोने-बिलखने लगे। पुष्पा देवी अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई हैं।
बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।