गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के जखनिया ब्लॉक अंतर्गत मनिहारी ग्राम सभा के चकमलुक गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार प्रदीप राम पर राशन वितरण में कटौती और ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जखनिया को लिखित शिकायत सौंपी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार प्रति यूनिट 500 से 800 ग्राम तक राशन में कटौती कर रहा है। इसके साथ ही, राशन वितरण के दौरान वह लोगों के साथ अशोभनीय व्यवहार करता है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि शोषण और अभद्रता की घटनाएं नियमित रूप से घटित हो रही हैं, जिससे गांव के लाभार्थी बेहद परेशान हैं।
शिकायतकर्ताओं की सूची में कई ग्रामीण शामिल
शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले ग्रामीणों में प्रमुख रूप से सतीश यादव, सोमनाथ चौहान, गोविंद यादव, रामजी यादव, सोनू चौहान, रामप्रसाद, सोनू गुप्ता, रामायण यादव, मोहन यादव सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। इनका कहना है कि कोटेदार द्वारा लगातार की जा रही राशन कटौती और दुर्व्यवहार के चलते उनका सरकारी लाभ से विश्वास उठता जा रहा है।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले में तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि राशन वितरण की पारदर्शिता बनी रहे और ग्रामीणों को उनका समुचित हक मिल सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।