सोनभद्र: डॉक्टर्स-डे के अवसर पर हिंडाल्को द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों को सम्मानित कर उनके समर्पण और सेवा भावना को सराहा गया।

कार्यक्रम के दौरान सीएचसी के अधीक्षक डॉ. शाह आलम अंसारी, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. प्रकाश जायसवाल, डॉ. राजेश समेत अन्य चिकित्सकों को हिंडाल्को टीम की ओर से सप्रेम भेंट प्रदान की गई और डॉक्टर्स-डे की शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर हिंडाल्को रेनुकूट क्लस्टर के सीएसआर हेड अनिल झा, शिबा मोहापात्रा, क्षेत्रीय सीएसआर अधिकारी सुभाशिष चक्रवर्ती और रमाकांत शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने डॉक्टरों से संवाद करते हुए कहा कि मरीज और उनके परिजन डॉक्टर से बड़ी उम्मीदें लेकर अस्पताल आते हैं और डॉक्टर उनके विश्वास का केन्द्र होते हैं। ऐसे में चिकित्सकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है।
सम्मान समारोह में दिनेश यादव, हरिहर यादव समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों के मनोबल को बढ़ाया तथा सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।