सोनभद्र: दुद्धी क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग दर्दनाक घटनाएं सामने आईं, जिनसे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पहली घटना अमवार चौकी क्षेत्र के सिधवादामर गांव की है, जहां पारिवारिक विवाद में एक बेटे ने अपने ही पिता को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दूसरी घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के पिपरडीह गांव की है, जहां एक अधेड़ महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला।
बेटे ने पिता को पीटा, हालत गंभीर
सिधवादामर गांव में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब बड़े बेटे अमृतलाल ने अपने पिता मुन्द्रिका प्रसाद (49), पुत्र लालधारी को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट दिया। घायलावस्था में परिजनों ने उन्हें तत्काल दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। छोटे बेटे अमरनाथ ने बताया कि आपसी कहासुनी के बाद यह वारदात हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अधेड़ महिला का शव फांसी से लटकता मिला
वहीं दूसरी घटना पिपरडीह गांव की है, जहां एक अधेड़ महिला शांति देवी (45), पत्नी रविंद सिंह गोंड़ का शव घर के बड़ेर में रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था।
मृतका के पति और दो बेटे काम के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं। एक बेटा घर पर है, जो पुलिस कार्रवाई में सहयोग कर रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।