मीरजापुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आज पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित शुक्रवार साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित रिक्रूट आरक्षियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन, एकरूपता और कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने जेटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए।
शारीरिक-मानसिक मजबूती पर ज़ोर
परेड के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट, अनुशासित व सतर्क बनाए रखने के लिए विभिन्न व्यायाम व ड्रिल का अभ्यास कराया गया।

अधिकारियों की उपस्थिति रही
इस साप्ताहिक परेड कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात और प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। एसएसपी ने कहा कि एक अनुशासित और दक्ष पुलिस बल ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रभावी भूमिका निभा सकता है।









