नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बेटिंग ऐप 1xBet मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें बुधवार को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, एजेंसी 1xBet से जुड़े सट्टेबाजी नेटवर्क और वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है। इसी सिलसिले में रैना से उनके संभावित संबंधों और जानकारियों को लेकर पूछताछ की जाएगी।
कुछ दिन पहले आज तक ने रिपोर्ट दी थी कि रैना इस मामले में ईडी की जांच के दायरे में हैं और उन्हें जल्द ही समन भेजा जा सकता है। अब एजेंसी ने औपचारिक रूप से उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।