वाराणसी: स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कर्नल विनोद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए युवाओं को गरीबी और बेरोजगारी से मुक्ति की दिशा में अग्रसर होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “देश की तरक्की के लिए उन्नत शिक्षा और आत्मनिर्भरता बेहद जरूरी है। भ्रष्टाचार, अशिक्षा, बेरोजगारी, गंदगी और लापरवाही से आज़ादी दिलाने में युवा शक्ति ही सबसे बड़ी भूमिका निभा सकती है।”

इस अवसर पर सुश्री पल्लवी, सहायक अधीक्षक, ने कविता के माध्यम से शहीद सैनिक की भावनाओं को व्यक्त कर उपस्थित जनों की आँखें नम कर दीं। अन्य लोगों ने भी भाषण और गीतों के जरिए माहौल को भावुक बना दिया।

कर्नल विनोद ने कहा कि हमें सैनिकों के प्रति केवल सहानुभूति नहीं, बल्कि उनके साहस और बलिदान पर विश्वास जताना चाहिए। उन्होंने बताया कि वाराणसी रीजन ने डाक सेवाओं में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिनमें 118 करोड़ रुपये का डाक बीमा और राखी लिफ़ाफ़े की बिक्री में देश में पहला स्थान प्रमुख हैं।
इस दौरान भारतीय डाक के कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनेक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिनमें रविंद्र साह, सतीश यादव, काशी नाथ तिवारी, प्रकाश यादव, हीरा लाल मौर्य, फूल कुमारी, रोशन सिंह, संजय कुमार, राजदीप सिंह, मुन्ना लाल भास्कर, सुमेर सिंह, शुभम जायसवाल, अरुण प्रकाश पांडेय, ऋषि कुमार, उदय राज पटेल, प्रभाकर सिंह, अमित कुमार, अनुज कुमार, रोहित सिंह, राकेश कुमार सिंह, अर्पित कुमार यादव, राकेश मौर्य, सुनील कुमार यादव, संजय कुमार मौर्य, चित्रा, आशीष, अरविंद, चंद्रकला, शिवशंकर सिंह, जगदीश पांडेय, ओमकारनाथ राय, प्रिंस कुमार, रितेश जायसवाल सहित कई अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।