चंदौली: कोतवाली चंदौली पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान गोतस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मौके से 10 गोवंश से भरा ट्रक और पास कराने के लिए साथ चल रही स्कॉर्पियो भी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में सबसे चर्चित नाम कुख्यात उमेश कुमार सिंह (46 वर्ष, निवासी कछवा रोड चौमुहानी, थाना मिर्जामुराद, वाराणसी) का है, जिसे अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति माना जाता है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उमेश का मुख्य धंधा गोतस्करी के साथ-साथ लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर वसूली करना है। बताया जा रहा है कि उसके पास अपना गिरोह है, जिसमें कुछ कथित पत्रकार और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
अन्य गिरफ्तार आरोपियों में सूरज गौड़ (30 वर्ष, निवासी ग्राम सुईलरा, थाना कपसेठी, वाराणसी) और पंकज यादव (30 वर्ष, निवासी ग्राम सकलपुर, थाना कपसेठी, वाराणसी) शामिल हैं।
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि ट्रक (UP67T5603) में 10 गोवंश लादकर बिहार बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। जबकि आगे-आगे चल रही स्कॉर्पियो (UP77R8176) का इस्तेमाल पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए किया जा रहा था।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा संख्या 222/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा 109 भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज किया है। बरामदगी में एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो और 10 गोवंश शामिल हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।