बलिया: विद्युत वितरण खंड तृतीय की टीम ने नगरा, जाम, सलेमपुर, सिकन्दरपुर, माल्दा, गौरामदनपुरा, बांसडीह, सैदपुरा एवं मनियर क्षेत्र में मास रेड अभियान चलाया। इस दौरान बकाया राशि 68 लाख 12 हजार रुपये होने पर 287 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। वहीं, बिजली चोरी करते पकड़े गए 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
चेकिंग टीम ने मौके पर ही चार लाख 63 हजार रुपये की वसूली भी की। अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
विद्युत वितरण खंड तृतीय के एक्सईएन राजकुमार सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समयसीमा के भीतर अपना बकाया बिजली बिल जमा करें और चोरी से बिजली का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेशक के निर्देश पर प्रत्येक फीडर पर अधीक्षण अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता और तकनीशियन को फीडर मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि 10 हजार रुपये से अधिक बकायेदारों का कनेक्शन काटने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और बिजली चोरी रोकने के लिए चिन्हित क्षेत्रों पर लगातार अभियान चलता रहेगा।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव








