वाराणसी : अखरी इलाके में पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। एडीसीपी वरुणा जोन नीतू के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि यह कॉल सेंटर साइबर ठगी के लिए संचालित किया जा रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, कॉल सेंटर में बैठकर देशभर के लोगों को कॉल कर योजनाओं, लोन, इन्वेस्टमेंट और अन्य स्कीम का लालच देकर ठगने का काम किया जाता था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दर्जनों कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एडीसीपी नीतू ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई। पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है और साइबर ठगी के इस नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। बरामद उपकरणों की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि ठगी की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े हो सकते हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कॉल सेंटर लंबे समय से इलाके में चल रहा था, लेकिन किसी को इसकी असलियत की जानकारी नहीं थी। पुलिस की कार्रवाई से अब बड़ा खुलासा हुआ है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।