Search
Close this search box.

वाराणसी: रोहनियां में अवैध कॉल सेंटर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लोग हिरासत में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी : अखरी इलाके में पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। एडीसीपी वरुणा जोन नीतू के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि यह कॉल सेंटर साइबर ठगी के लिए संचालित किया जा रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, कॉल सेंटर में बैठकर देशभर के लोगों को कॉल कर योजनाओं, लोन, इन्वेस्टमेंट और अन्य स्कीम का लालच देकर ठगने का काम किया जाता था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दर्जनों कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

एडीसीपी नीतू ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई। पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है और साइबर ठगी के इस नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। बरामद उपकरणों की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि ठगी की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।

पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े हो सकते हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कॉल सेंटर लंबे समय से इलाके में चल रहा था, लेकिन किसी को इसकी असलियत की जानकारी नहीं थी। पुलिस की कार्रवाई से अब बड़ा खुलासा हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें